BMC चुनाव से पहले राज-उद्धव गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के वरिष्ठ नेता और राज ठाकरे के करीबी संतोश धुरी अब भाजपा में शामिल हो गए हैं। धुरी का यह कदम मुंबई में महायुति गठबंधन और मनसे-शिवसेना UBT की रणनीति पर असर डाल सकता है। वार्ड बंटवारे और टिकट न मिलने की नाराजगी के कारण धुरी ने भाजपा का दामन थामा। भाजपा इसे अपने लिए अवसर मान रही है, जबकि एमएनएस के लिए चुनौती और संगठनात्मक दबाव बढ़ गया है। बीएमसी चुनाव 15 जनवरी को होने हैं। <br /> <br />#BMCelection #MNS #RajThackeray #UddhavThackeray #SantoshDhuri #BJP #Fadnavis #ShivsenaUBT #MumbaiPolitics #Election2026<br /><br />~ED.276~HT.408~
